Former Chennai Super Kings pacer Mohit Sharma recalled an incident from the past when Mahendra Singh Dhoni lost his cool and abused the speedster for a miscommunication with Ishwar Pandey.Known as Captain Cool during his captaincy days, Dhoni rarely lost his cool on the cricket field. However, there have been many instances when the Ranchi superstar has lost his temperament.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने साल 2013 में अपने आइपीएल करियर की शुरुआत सीएसके टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए की थी। इसी साल उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया। इसके बाद से उन्होंने सीएसके के लिए 2019 तक खेला और इस दौरान 85 मैचों में उन्होंने 91 विकेट लिए। मोहित ने धोनी के साथ हुए एक घटना का जिक्र किया जिसमें धोनी उनसे बहुत गुस्सा हो गए थे।
#MohitSharma #MSDhoni #CSK